Happy New Year 2022: दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें- Happy New Year!
नए साल की शुरुआत के लिए हम आपके लिए ले आए है कुछ विशेस मैसेजेस जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
चारो तरफ नए साल की खुशियां हैं छाई
नए साल 2022 की बहुत बहुत बधाई!
करते हैं दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आपके जीवन में सफलता,
सौभाग्य और खुशियां लेकर आए
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते।
हैप्पी न्यू ईयर 2022
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं.
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2022
कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2021 ऐसा हो..!!
Happy New Year 2022
चलता रहेगा ये जिंदगी का कारवां
यूहीं साल गुजरते जाएंगे
मगर वो लम्हें जो संग आप के बिताए हैं
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे
आपको नए साल 2022 की शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2022
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.
हैप्पी न्यू ईयर 2022
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
Happy New Year 2022
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं,
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं