Karisma Kapoor ने शेयर की ऐसी #flashbackfriday तस्वीर, फैन बोले – ‘जादू तेरी नज़र…’
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने #flashbackfriday तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर 18 साल की करिश्मा कपूर की है, जिसमें वो अपनी आइब्रोज़ के बारे में बता रही हैं. 45 साल की करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पहले भी कई बार अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं.
इस #flashbackfriday तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आइब्रो गेम स्ट्रॉन्ग, 18 साल की मैं!’ इस तस्वीर को देख मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई. मलाइका ने कमेंट में लिखा, ‘मेरी पसंदीदा आइब्रोज़’.
इससे पहले करिश्मा ने अपनी मां बबिता और बहन करीना कपूर (Karina Kapoor) के साथ वाली पुरानी तस्वीर शेयर की.
News Source: NDTV