30+ Happy Teachers Day Wishes, Quotes in Hindi – टीचर्स डे 2021 शुभकामना संदेश, एसएमएस, वॉटसऐप और फेसबुक स्टेटस

30+ Happy Teachers Day Wishes, Quotes in Hindi – टीचर्स डे 2021 शुभकामना संदेश, एसएमएस, वॉटसऐप और फेसबुक स्टेटस

1. ) शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।

2. ) हैप्पी टीचर्स डे शायरी सन्देश

जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।

3. ) टीचर के लिए शायरी इन हिंदी

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।

4.) Happy Teachers Day Shayari in Hindi

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।

5.) Adhyapak Diwas Shayari in Hindi Language

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

6.) अध्यापक दिवस शायरी सन्देश

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

7.) Happy Teachers Day Messages in Hindi

शिक्षक….
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।

8. ) हैप्पी टीचर डे मैसेज

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।

9. ) मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

10. ) हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

11.) Teachers Day Poetry in Hindi

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
SHIKSHAK DIWAS KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN!

12.) शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश

प्रिय सर, आप एक महान शिक्षक और मार्गदर्शक हैं. मैं आज जो कुछ भी हूँ उसमे आपका बहुत बड़ा योगदान है. मैं आपके स्नेह और पथ-प्रदर्शन के लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा. Happy Teachers Day

13.) हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए. हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Best Teacher Quotes in Hindi

14. किताबें मित्रों में सबसे शांत और स्थायी मित्र होती हैं; सलाहकारों में सबसे सुलभ और बुद्धिमान सलाहकार होती हैं, और शिक्षकों में सबसे धैर्यवान शिक्षक होती हैं. ~ चार्ल्स विलीयम एलियोट


15. जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए; क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है ,पर उन्होंने जीना सीखाया है. ~ अरस्तु


16. सहिष्णुता के अभ्यास में , किसी का दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है. ~ दलाई लामा


17. अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु. ~ अब्दुल कलाम


18. सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते . ~ बिल गेट्स


19. तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है . कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है . ~ स्वामी विवेकानंद


20. मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ , पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का. ~ एलेक्जेंडर महान


21. अंधे व्यक्ति को किसी शिक्षक की नहीं बल्कि अपने जैसे ही किसी व्यक्ति की ज़रुरत होती है. ~ हेलेन केलर

शिक्षक दिवस पर कविता | Teachers Day poem in Hindi

22. भटकों को राह दिखाते हो,
बेनामों की पहचान बनाते हो,
अंधेरों में उजाले की शमां जलाते हो,
जिसे कोई न अपनाए उसे तुम अपनाते हो,
हर बच्चे को सिखाते हो,
उन पर अपना ज्ञान बरसाते हो,
तरक्की तो हर कोई कर ले दुनिया में,
आप असल मायने में लोगों को इंसान बनाते हो।


23. गुरु के बिना ज्ञान नहीं है,
मौन के बिना ध्यान नहीं है,
बुद्धि ही बुद्धिमान बनाती है,
अज्ञानी को ज्ञान सिखाती है,
यूं ही कोई महान नहीं बनता,
गुरु के बिना कोई इंसान नहीं बनता।


24. कलम की ताकत बतलाने वाले,
ज्ञान की ज्योति जलाने वाले,
अंधेरों को भगाने वाले,
जिंदगी रोशन कराने वाले,
सही-गलत की पहचान कराने वाले,
सपने बड़े दिखाने वाले,
शिक्षक दिवस मुबारक हो,
मुझे इंसानियत सिखाने वाले।


25. आकाश को चूमना सिखाते हो,
साहस हमारा बढ़ाते हो,
शिक्षित हमें बनाते हो,
कड़ी मेहनत कराते हो,
कभी गुरु, कभी दोस्त बन जाते हो,
हर पल हमें भाग्यशाली होने का एहसास दिलाते हो।


26. जब बच्चों को कुछ न सूझे,
उनके मन की बात कोई न बूझे,
समझ न आए कौन सच्चे कौन झूठे,
मुंह ताकते देखते एक दूजे,
तब गुरु अपना महत्व बतलाते,
बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाते,
प्यार से जीना सिखाते हैं,
गुरु हमें ऐसे समझाते हैं।


27. गुरु से दूर रहने पर,
ज्ञान अधूरा रहता है,
आशीर्वाद उनका मिलने पर,
संसार पूरा रहता है,
गुरु का सहारा हो तो हर सपना पूरा होता है,
अंधेरा स्वयं मिट जाता है,
चारों ओर उजाला होता है।


28. माता-पिता तो जन्म देते हैं,
ताउम्र हमारी रक्षा करते हैं,
फिर क्यों दुनिया शिक्षक को इतना मानती है,
युग चाहे कोई भी हो दुनिया उसे पहचानती है,
गुरु की शिक्षा ही हमें जीवन जीना सिखाती है,
हर चुनौती का सामना करने की कला बतलाती है।


29. शिक्षक महान होते हैं,
जो हमें ज्ञान देते हैं,
पढ़ना लिखना हमें सिखलाते हैं,
अच्छाई सबकी बतलाते हैं,
हमारे मन को वो यूं संभालते हैं,
जीवन हमारा संवारते हैं।


30. महत्व जिसका कभी कम न हो,
जीवन में जिसके कभी गम न हो,
भविष्य जो बच्चों का सुधारता हो,
उन्हें सदाचार का पाठ पढ़ाता हो,
कर्तव्य का पालन जो करता हो,
अहिंसा के रास्ते जो चलता हो,
वह गुरु नहीं दोस्त है आपका,
जो दोस्त सा साथ निभाता हो।

शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को इन मैसेज के जरिए कहें शुक्रिया | Happy Teachers Day Images in Hindi

MC Editor

Mompreneur Circle - Join India's most trusted community of 700,000+ married women and mothers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *