श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं : कन्हैया के जन्मोत्सव पर इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 : लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर लोग प्रभु से स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन प्राप्ति की कामना करते हैं। साथ ही, दूसरों को भी इस विशेष दिन की शुभकामनाएं देते हैं।
इस जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें खूबसूरत संदेश –
1. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
2. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
3. पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
हैप्पी जन्माष्टमी
4. राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
5. गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
6. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
9. कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई