Sawan Shivratri 2021 : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को ‘सावन शिवरात्रि’ की शुभकामनाएं
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस अवसर पर इन शानदार हिंदी विशेज को अपनों संग शेयर करके सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सावन शिवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं…
पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो उमंग सावन शिवरात्रि का।
सावन शिवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं…
Sawan Shivratri 2021: शिव की बनी रहे आप पर छाया…
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया
सावन मास की शिवरात्रि की बहुत- बहुत शुभकामनाएं
Sawan Shivratri 2021: भक्ति में है शक्ति बंधु…
भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये पावन पर्व है
सावन मास की शिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Sawan Shivratri 2021: शिव की बनी रहे आप पर छाया
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Sawan Shivratri 2021: एक पुष्प एक बेलपत्र . . .
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
Sawan Shivratri 2021: है हाथ में डमरू है
है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri 2021: कर्ता करे न कर सकै
कर्ता करे न कर सकै,
महादेव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय।
Sawan Shivratri 2021: महादेव की बनी रहे आप पर छाया
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
सावन शिवरात्रि 2021 की हार्दिक बधाई!
Sawan Shivratri 2021: आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन,
शिव की भक्ति में डूब जाने दो,
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो.
मुझे भोलेबाबा की भक्ति में रम जाने दो.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri 2021: भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले,
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले।
Sawan Shivratri 2021: शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं